उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा : बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से की लूट - गोण्डा क्राइम

यूपी के गोण्डा में कटरा बाजार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूट लिया. बदमाश युवक का बैग छींन कर भाग गए. बैग में लगभग साढ़े तीन लाख रुपये नगद और लैपटॉप भी था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
घटना स्थल पर पुलिस

By

Published : Feb 10, 2020, 6:45 PM IST

गोण्डा:जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौराहे पर सोमवार की सुबह बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई लूट की इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट.

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी प्रांजल सिंह मोहम्मदपुर चौराहे पर इलाहाबाद बैंक की मिनी ब्रांच संचालित करता है. सोमवार की सुबह वह अपनी ब्रांच खोलने के लिए पहुंचा था. अपने साथ उसने बैग में साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी व लैपटॉप रखा था. प्रांजल ने बताया कि वह केंद्र का ताला खोलने ही जा रहा था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसका रुपयों से भरा बैग, लेपटॉप छीनकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें -कानपुर: बदमाशों ने तमंचे की नोक पर डीजल चुराया, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मौके पर पहुंचे एसपी
संचालक से हुई लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से घटना की जानकारी ली. एसपी ने थानाध्यक्ष मनोज सिंह को हुई वारदात का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details