गोंडा :ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ पौधरोपण किया. उन्होंने वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि पीएम घटना पर अफसोस जाहिर कर चुके हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं. नया गठबंधन 'इंडिया' पर कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.
48 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य :बता दें कि जिले में कुल 48 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सरयू नदी के किनारे राम जानकी मंदिर की भूमि पर यूपी सरकार के मंत्री डॉ. सोमेंद्र, भाजपा विधायक अजय सिंह, भाजपा विधायक बावन सिंह, नोडल अधिकारी कंचन वर्मा सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री ने करनैलगंज विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण कर ट्रिपिंग सहित अन्य शिकायतों ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं कांशीराम मोहल्ले में तीन दिनों से विद्युत कटौती की शिकायत लेकर मोहल्ले की महिलाएं व स्थानीय लोग मंत्री से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया गया.