गोण्डा:जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसकी अगुवाई जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की. तिरंगा यात्रा में बीजेपी सांसद, विधायक और जिले के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सीएए पाकिस्तान व बांग्लादेश से परेशान होकर आए लोगों को नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया गया है, न कि देश में रह रहे लोगों की नागरिकता छीनने के लिए बनाया गया.
नागरिकता कानून को लेकर शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. यात्रा के दौरान लोग हाथों में 100 मीटर तिरंगा लेकर शहर के रामलीला मैदान से होते हुए अंबेडकर चौराहे पहुंचे.