गोंण्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान और पॉलिथीन बैन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गोंण्डा पहुंचे. प्रभारी मंत्री ने वहां पर लोगों को स्वच्छता और पॉलिथीन बैन पर लोगों को जागरुक कर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.
गोंण्डा: पॉलीथिन बैन पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोगों को किया जागरूक, चलाया हस्ताक्षर अभियान - प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
उत्तर प्रदेश के गोंण्डा जिले में प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने लोगों को जागरुक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चलाया हस्ताक्षर अभियान.
पॉलीथिन बैन पर लोगों को किया गया जागरूक
- जिले में मंगलवार को खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का आज गोण्डा में पहला दौरा था.
- पीएम के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान और पॉलीथिन बैन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उन्होंने शिरकत किया.
- उन्होंने डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद चौराहे से गुड्डूमल चौराहे तक पैदल चलते हुए सड़क किनारे लगी हुई फल की दुकानों पर लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया.
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज शहर के कई चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
- इस दौरान बीजेपी के जिलाअध्यक्ष पीयूष मिश्रा के साथ अन्य पदाधिकारी और जिला प्रशासनिक अधिकारी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.