गोंडा: जिले में गुरुवार को विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने, शासन से गठित तीन मंत्रियों के प्रतिनिधि मंडल पहुंचे. मंत्री राकेश सचान, अनूप प्रधान और रविंद्र जायसवाल सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इसके बाद मंत्री राकेश सचान ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, महिला व जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, ललितपुर थाने में रेप कांड पर अखिलेश यादव द्वारा यह कहा जाना कि बाबा थाने पर बुलडोजर कब चलाएंगे इस सवाल का जवाब देते हुए कहा जहां आवश्यकता है, वहां बुलडोजर चलता है. बुलडोजर थाने पर नहीं बल्कि अपराधियों पर चलेगा.
मंत्री राकेश सचान का काफिला सबसे पहले निर्माणाधीन मेडिकल से सीधे 282 करोड़ की लागत से 15 एकड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज की प्रगति का जायजा लिया. मेडिकल कॉलेज का निर्माण हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी वेनसा स्ट्रक्चर कर रही है. 18 माह के भीतर इस मेडिकल कॉलेज का कार्य पूरा किया जाना है. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल अनूप प्रधान ने पंतनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला अस्पताल व प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया.
राकेश सचान ने मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के बाद गेहूं क्रय केंद्र और बाबू ईश्वर सरण जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मंत्रियों के प्रतिनिधि मंडल ने जहां मरीजों का हालचाल जाना, वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि यहां पर डॉक्टरों के 44 पद सृजित हैं. इसके सापेक्ष सिर्फ 37 चिकित्सकों की तैनाती हैं. इस पर मंत्री ने सीएमओ को फटकार लगाते हुए कहा कि यह जिला अस्पताल है. यहां पर पद के सापेक्ष सभी चिकित्सकों की तैनाती होनी चाहिए. इसके लिए शासन से मांग किया है. इस पर सीएमओ ने बताया कि पत्र भेजा गया है. मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस 37 के सापेक्ष कितने चिकित्सक उपस्थित हैं, उपस्थिति पंजिका दिखाओ. इस पर सीएमओ जानकारी नहीं दे सके.