गोण्डा: समाज कल्याण मंत्री ने किया 701 किमी सड़कों का लोकार्पण - gonda news
आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने 341 सड़कों का लोकार्पण किया. जिले के लिए यह एक बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं पुरानी सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए भी धनराशि दी गई है.
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री
गोण्डा :जिलेमें आजलोकसभा चुनाव की घोषणा होने के कुछ ही दिन पूर्व 29 हजार करोड़ रुपये की लागत से 341 सड़कों का लोकार्पण द्वारा किया गया.341 सड़कों में 701 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण और मरम्मत के कार्यो की सौगात दी गयी है. जिले का यह पहला अवसर है कि इतने भारी पैमाने पर सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जा रहा है.