उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले योगी के मंत्री, आतंकवाद के खात्मे के लिए हुआ PM मोदी का अवतार - युवाओं के मन की बात

गोण्डा जिले में 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा के रूप में आए हैं.

कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री.

By

Published : Feb 22, 2019, 9:16 PM IST

गोण्डा :'युवाओंकेमन की बात' कार्यक्रम मेंशामिल होने आए कैबिनेट मंत्रीरमापति शास्त्री ने कहा किजब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था. रावण केखात्में के लिए युवा के रूप में भगवान राम आए. उसके बादकंस का संघार करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया है. उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा के रूप में आएहैं.

दरअसल'युवाओंके मन की बात' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होनेसमाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह पॉलिटेक्निक गोंडा पहुंचे.कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री और सांसद कीर्तिवर्धन ने किया. यह कार्यक्रम सीएम योगी ने सीधे युवाओं से संपर्क साधने के लिए किया था.कार्यक्रम में माध्यम से सीएम योगीयुवाओं से सीधेरूबरू हुए.

वहींकार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री ने कहा कि जब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था. रावण केखात्में के लिए युवा के रूप में भगवान राम और कंस कासंघार करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया है. उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीयुवा के रूप में आएहैं.

गोंडा में आयोजित किया गया 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम.

कार्यक्रम में गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि अभी हाल में जम्मू-कश्मीर में एक बहुत दुखद घटना घटी,जिसको लेकर पूरा देश गुस्से में है. सांसद ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है किजो घटना हुई है, वह बहुत ही दुखदाई है.घटना को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि आज मैंदेश कीयुवा पीढ़ी के सामने के सामने दो-तीन बातें रखना चाहता हूं.

आज हम सब के अंदर देश भक्ति की इतनी बड़ी भावना उमड़ रही है.देश भक्ति को लेकर हम लोग प्रतिदिन प्रतिघंटे काम कर सकते हैं. देश भक्ति केवल वीर जवानों के लिए नहीं है. सांसद ने कहा कि वीर जवान हम सब के लिए बलिदान दे रहे हैं, जिससेआपके समाज का निर्माण हो सके. इसलिए इसकी चिंता और जिम्मेदारी भी हम सब की है.

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि हम लोगों कोधीरे-धीरे आरोप लगाना, शिकायत करना औरकिसी को दोष देनाछोड़ देना चाहिए. जब तक इस देश में अपनी-अपनी भागीदारी लोग नहीं समझेंगे, तब तकदेश को बेहतर दिशा में ले जाने की बात नहीं होगी. इसलिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. सांसद ने कहा किदेश को चलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. चाहे वह नेता,अधिकारी और हम सब ही क्यों न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details