गोण्डा :'युवाओंकेमन की बात' कार्यक्रम मेंशामिल होने आए कैबिनेट मंत्रीरमापति शास्त्री ने कहा किजब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था. रावण केखात्में के लिए युवा के रूप में भगवान राम आए. उसके बादकंस का संघार करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया है. उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा के रूप में आएहैं.
दरअसल'युवाओंके मन की बात' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होनेसमाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह पॉलिटेक्निक गोंडा पहुंचे.कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री और सांसद कीर्तिवर्धन ने किया. यह कार्यक्रम सीएम योगी ने सीधे युवाओं से संपर्क साधने के लिए किया था.कार्यक्रम में माध्यम से सीएम योगीयुवाओं से सीधेरूबरू हुए.
वहींकार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री ने कहा कि जब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था. रावण केखात्में के लिए युवा के रूप में भगवान राम और कंस कासंघार करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया है. उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीयुवा के रूप में आएहैं.