उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मूलमंत्र - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी के गोंडा जिले में भाजपा की ओर से प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंची योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को जीत का मूलमंत्र दिया.

मंत्री जितिन प्रसाद.
मंत्री जितिन प्रसाद.

By

Published : Jan 30, 2022, 9:25 PM IST

गोंडाःजिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जोर आजमाइश में लगे हैं. पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध वर्ग संवाद आयोजित कर लोगों को योगी सरकार की उपलब्धियां गिना रही हैं. इसी क्रम में जिले के भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम में मंत्री जितिन प्रसाद ने शिरकत की. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

मंत्री जितिन प्रसाद.

इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने मंच से भाजपा की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मार्ग पर चलकर फिर से सत्ता में आएगी. भाजपा नेता ने लोगों से कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और लोगों को भाजपा सरकार के लाभ के गिनाएं. मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि क्षेत्रीय दल सिर्फ अपना भला करते हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो देश और प्रदेश का भला कर सकती है.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बोले- दस मार्च के बाद मुनव्वर राना को यूपी छोड़कर जाना पड़ेगा...

वहीं, पत्रकारों से बातचीत में मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा इस बार 300 से अधिक सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इस बार भी यूपी में कमल ही खिलेगा. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर भाजपा इस बार भी जीत दर्ज कराएगी और भाजपा के विपक्षी दल भ्रांतियां फैलाने में जुटे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मंत्री जितिन प्रसाद बलरामपुर रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details