गोंडाः बुधवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की छापेमारी में कटरा विधानसभा क्षेत्र का जेठपुरवा धान खरीद केंद्र बंद मिला. जबकि मंगलनगर में बनाए गए खरीद केंद्र पर बगैर वैध कागज के धान की खरीद पाई गई. इस व्यवस्था से नाराज सहकारिता मंत्री ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मंत्री के इस औचक निरीक्षण में जिला प्रशासन के उस दावे की भी पोल खुल गई. जिसमें जिले के नोडल अधिकारी व कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा के निरीक्षण में ऑल इज वेल दिखाकर अपनी पीठ थपथपाई थी.
धान क्रय केंद्रों की निरीक्षण में खुली पोल
किसानों की धान की फसल को खरीदने के लिए जिले में 75 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन इन क्रय केंद्रों पर सिर्फ कागजों में धान की खरीद की जा रही है. धान खरीद में लापरवाही को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आला अफसरों को फील्ड में उतार दिया है. साथ ही कमिश्नर और डीएम को धान खरीद केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश भी दिए हैं. जिले के नोडल अफसर बनाए गए कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने मंगलवार को ही धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण में जिला प्रशासन के अफसर ऑल इज वेल दिखाने में कामयाब रहे थे.
मंत्री जी के औचक निरीक्षण से धान खरीदी केंद्रों की खुली पोल, अब होगी कार्रवाई - negligence in procurement centers in gonda
गोंडा में धान खरीद केंद्रों का सहकारिता मंत्री ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कटरा विधानसभा क्षेत्र का जेठपुरवा धान खरीद केंद्र बंद मिला. जबकि एक और खरीदी केंद्र पर गड़बड़ी मिली. जिससे नाराज सहकारिता मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
सहकारिता मंत्री ने कार्रवाई के दिए निर्देश
प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के निरीक्षण में कटरा विधानसभा क्षेत्र का जेठपुरवा धान खरीद केंद्र बंद मिला. जबकि मंगलनगर केंद्र पर बगैर वैध कागज के धान की खरीदी की जा रही थी. इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सहकारिता मंत्री ने मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के माधवगंज धान खरीद केंद्र का भी निरीक्षण किया. मंत्री के निरीक्षण के दौरान कटरा विधायक बावन सिंह, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी भी साथ मौजूद रहे.