गोंडा:जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ दबंग लात, घूंसे और डंडों से एक युवक को पीट रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, युवक हाथ जोड़कर उनसे रहम की भीख मांगता दिख रहा है. पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के विश्नोहर गांव का बताया जा रहा है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के रहने वाले मो. इजाजत अंसारी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते रविवार शाम करीब 5 बजे वह अपने खेत से घर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में विशनोहरपुर गांव में स्थित लखनलाल शरण स्कूल के पास ननकऊ यादव, सुमित सिंह, भानू सिंह और अवध किशोर ने रंजिश को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया और विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे.
पीड़ित युवक ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है . पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. जिससे वह संतुष्ट नहीं है और अब वह आला-अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएगा. फिलहाल तहरीर और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
वही, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने इस घटना पर कहा कि...