उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Viral video: गोंडा में युवक को बेरहमी से पीटते रहे दबंग, हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता रहा युवक - गोंडा में युवक की पिटाई का वीडियो

गोंडा में दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. लात, घूसों और डंडों से दबंग युवक को काफी देर तक पीटते रहे. इस दौरान युवक उनके सामने हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता रहा. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 10:56 AM IST

युवक की पिटाई करते दबंग

गोंडा:जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ दबंग लात, घूंसे और डंडों से एक युवक को पीट रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, युवक हाथ जोड़कर उनसे रहम की भीख मांगता दिख रहा है. पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के विश्नोहर गांव का बताया जा रहा है.

नवाबगंज थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के रहने वाले मो. इजाजत अंसारी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते रविवार शाम करीब 5 बजे वह अपने खेत से घर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में विशनोहरपुर गांव में स्थित लखनलाल शरण स्कूल के पास ननकऊ यादव, सुमित सिंह, भानू सिंह और अवध किशोर ने रंजिश को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया और विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे.

पीड़ित युवक ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है . पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. जिससे वह संतुष्ट नहीं है और अब वह आला-अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएगा. फिलहाल तहरीर और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

वही, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने इस घटना पर कहा कि...

थाना नवाबगंज से संबंधित एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक लड़के के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. ये घटना नवाबगंज में 19 फरवरी की शाम की है. युवक मोहम्मद एजाज को ननकाऊ यादव, सुमित सिंह और भानु सिंह समेत चार लोगों द्वारा पीटा गया है. मामले में चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.

गौरतलब है कि इससे पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र में ही केंद्रीय विद्यालय आईटीआई मनकापुर में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल के छात्रों ने बेरहमी से पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजने की कार्रवाई की थी. उसके बावजूद जिले में ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ेंःVideo Viral: बेटे ने मां पर डीजल से छिड़ककर की आग लगाने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details