उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: बीमार पूर्व सैनिक को यूं कंधों पर लाद पानी के रास्ते ले जा रहे परिजन, वीडियो वायरल - यूपी की खबरें

यूपी के गोंडा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दो व्यक्ति एक मरीज को चारपाई पर लिटा पानी भरे रास्ते से लेकर जा रहे हैं. पड़ताल में पता चला कि बीमार व्यक्ति एक पूर्व सैनिक है. वे अपना इलाज करा घर वापस आ रहे थे. घर तक सड़क न होने के कारण चारपाई पर लादकर कंधों से लाना पड़ा.

gonda news
उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और समस्या के जल्द समाधान की बात कर रहे हैं.

By

Published : Jul 22, 2020, 11:46 AM IST

गोण्डा: जिले में सोशल मीडिया पर बीमार व्यक्ति को चारपाई पर लिटा पानी भरे रास्ते से लेकर जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मरीज को कंधों पर लादने वाले सभी पूर्व सैनिक व सेवारत्त सैनिक हैं. बीमार पूर्व सैनिक के पोते और कार्यरत्त सैनिक का कहना है कि मेरे घर से एक किलोमीटर तक कोई रोड नहीं है. बरसात के दिनों में कोई गाड़ी या एंबुलेंस हमारे घर तक नहीं आ सकती.

उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और समस्या के जल्द समाधान की बात कर रहे हैं.

यह घटना बेलसर ब्लॉक के उदैतनगर की है. यहां पर पूर्व सैनिक अनूपधर दुबे अपना इलाज करा कर घर वापस आ रहे थे, लेकिन घर से एक किलोमीटर तक रोड न होने की वजह से उसे कंधे पर चारपाई के ऊपर लिटाकर पानी भरे रास्ते से घर ले जाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीमार अनूपधर दुबे के पोते सेवारत्त सैनिक गोविंदधर दुबे बताते हैं कि उनके घर के लोग सेना में सेवाएं दे चुके हैं. इसके बावजूद घर तक कोई सड़क नहीं बनी है. उनके घर जाने के रास्ते में बरसात के मौसम में पानी भर जाता है, इससे गाड़ी नहीं चल पाती. इसी वजह से उन्होंने और उनके पिताजी मिलकर बीमार दादाजी को कंधों पर लादकर घर पहुंचाना ही मुनासिब समझा.

इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि देखने में लग रहा है कि काफी समस्या आ रही है. इस मामले में बीडीओ से बात करके मामले को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए जो भी करना पड़ेगा, वो हम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details