मुलायम की हो चुकी है उम्र, इसलिए मोदी को दिया जीत का आशीर्वाद : मायावती - loksabha election
प्रदेश में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होना बाकी है. सपा-बसपा गठबंधन इन चरणों के लिए चुनाव प्रचार में जुटा है. इसी क्रम में बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को गोंडा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह विरोधियों पर हमलावर रहीं.
मायावती ने गोंडा में की जनसभा
गोंडा :बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को कैसरगंज लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. कटरा बाजार विधान सभा मुख्यालय पर आयोजित इस सभा में बीएसपी प्रमुख ने जनता से सपा-बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. संबोधन से पहले स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हाथी स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में कैसरगंज प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव व गोंडा प्रत्याशी पंडित सिंह भी मौजूद रहे.
मायावती अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही. अपनी गलत नीतियों के चलते वह सत्ता से बाहर हुई. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा नहीं है. जवानों की शहादत रुक नहीं पा रही है. मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह संसद में मोदी को आशीर्वाद नहीं देना चाहते थे. बढ़ती उम्र के चलते उन्होंने मोदी को दोबारा जीत का आशीर्वाद दिया था. उस वक्त वह कहना कुछ और चाहते थे लेकिन गलती से कुछ और कह दिया. इसके आगे वह बोलीं कि राहुल तो अभी ज्यादा उम्र के नहीं हैं फिर भी वह संसद में मोदी के गले मिलकर क्या कर रहे थे?
मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के मुद्दे पर भी उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 5 सालों से इस मुद्दे पर खामोश रहे. अब चुनाव को देखते हुए वह पाकिस्तान के खिलाफ दादागीरी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. एनडीए सरकार ने ही आतंकवादी मसूद अजहर को मेहमान बनाकर विदेश छोड़ा था. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पांच वर्ष तक सरकार क्या कर रही थी? अब चुनाव में लाभ लेने के लिए मसूद को आतंकवादी घोषित करा दिया गया.