उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़

गोंडा जिला महिला अस्पताल में बुधवार को महिला की डिलीवरी के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रसूता ने ऑपरेशन से मंगलवार को एक बच्चे को जन्म दिया था.

Etv Bharat
गोंडा में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत

By

Published : Sep 15, 2022, 9:53 AM IST

गोंडाः जिला महिला अस्पताल में बुधवार को उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब महिला की डिलीवरी के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला को जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालात बिलकुल ठीक थी. लेकिन बुधवार को महिला की हालत बिगड़ने लगी. इलाज के दौरान अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और परिजनों ने जिला महिला अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की.

घटना की जानकारी देते परिजन

जानकारी के अनुसार, जिले में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गायत्रीपुरम की प्रियंका श्रीवास्तव को डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्रसूता ने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद प्रसूता महिला अस्पताल में भर्ती थी और सबकुछ ठीक था, लेकिन बुधवार को प्रियंका की तबीयत बिगड़ने लगी. इस दौरान प्रियंका को चढ़ने वाले ग्लूकोज़ की बोतल में इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी हालात और बिगड़ गई.

ये भी पढ़ेंःलखीमपुर: दो दलित बहनों की रेप के बाद हत्या का आरोप, चार आरोपी हिरासत में

परिजनों का आरोप है कि वो लगातार मरीज को रेफर करने की मांग करते रहे. लेकिन, मरीज को रेफर नहीं किया गया. इसी बीच महिला तबीयत बिगड़ गयी और जिला महिला अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

महिला के भाई रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि वो अपनी बहन की डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. ऑपरेशन से लड़का पैदा हुआ था. रात में प्रियंका का इलाज चल रहा था सब कुछ ठीक था. दोपहर को बोतल में इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी और मेरी बहन की मौत हो गई.

रितेश ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में तैनात नर्स और डॉक्टर से रेफर करने के लिए कहा पर उन्होंने नहीं किया. अस्पताल में नर्स और डॉक्टर की लापरवाही में मेरी बहन की मौत हो गई. हम चाहते हैं कि लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो. वहीं महिला अस्पताल की सीएमएस ने बताया कि महिला एक दिन पहले ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ था, उसको इलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया था. बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई है. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की. इस पूरे मामले में जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः गुरु कृपा आश्रम से गायब 18 बच्चों को पुलिस ने जंगल से किया बरामद, केयरटेकर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details