उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, 19 दिन बाद कब्र से निकालकर कराया गया पोस्टमार्टम - woman died under suspicious circumstances

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.

विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हई थी मौत.

By

Published : Aug 31, 2019, 9:24 AM IST

गोंडा: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें गांव की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. दरअसल, बीते 12 अगस्त को विवाहिता की मौत हो गई, जिसकी खबर ससुरालवालों ने उसके माता-पिता को नहीं दी. वहीं मृतक के पति द्वारा बिना परिजनों के सूचना दिए ही शव को दफना दिया गया.

विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हई थी मौत.

मृतका के पिता मोहम्मद यूनुस ने पहले थाने पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई तो तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से शव को पोस्टमार्टम के लिए आदेश दिया.

गुरुवार को दोपहर बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला. वहीं शव का पंचनामा कराकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया. मृतका के पिता का कहना है कि उसका पति साबिर और घर वाले बेटी को मारते-पीटते थे. साबिर का गांव में ही एक विधवा महिला से अवैध संबंध था. इसके लिए बेटी को तलाक देना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details