गोंडाःजनपद के धानेपुर थाना (Thanepur police station) क्षेत्र में बीते दिनों हुई सुनील कश्यप की हत्या का एसओजी व धानेपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक युवक की ममेरी भाभी पूनम व उसके सहयोगी आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक सुनील व पूनम के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बदनामी से बचने के लिए पूनम ने सुनील की अपने सहयोगी आकाश के साथ मिलकर गला दबाकर हत्याकर दी. इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था.
बता दें कि मामला धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव का है. जहां गांव का सुनील कश्यप पंजाब के लुधियाना शहर में नौकरी करता था. 7 नवंबर को वह लुधियाना से अपने गांव आया था. परिजनों के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे वह घर पहुंचा. एक घंटे बाद वह मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर से बाहर निकला. फिर लौटकर नहीं आया. दूसरे दिन सुबह 8 नवंबर को सुनील की मां कुसमा देवी ने बेटे के लापता होने की सूचना धानेपुर थाने में दी. पीड़ित पक्ष की तहरी पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान 8 नवंबर को गुरुवार की सुबह गांव के बाहर झाड़ियों में सुनील कश्यप का शव पाया गया था. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई. पुलिस की जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया.
गोंडा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, भाभी और उसका सहयोगी गिरफ्तार - भाभी से अवैध संबंध
गोंडा में अवैध संबंधों (illegal relations in Gonda) के चलते युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई . पुलिस ने मृतक युवक की ममेरी भाभी और हत्या में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति (But Superintendent of Police Shivraj Prajapati) ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सुनील कश्यप का उसकी ममेरी भाभी से अवैध संबंध था. जिसे छुपाने के लिए उसकी भाभी पूनम ने अपने सहयोगी के साथ उसकी गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस ने भाभी पूनम व एक आरोपी विकास को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी फरार चल रहा है. जल्द से जल्द उसको भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- संभल में होमवर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, कान से सुनाई देना बंद