गोंडा:जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. वहीं हत्या के बाद शव के टुकड़े कर खेत में फेंक दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने थाने में हत्या की तहरीर दी है.
गोंडा में गला रेतकर युवक की हत्या, खेत में फेंका शव - गोंडा मर्डर
उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का क्षत-विक्षत शव खेत से बरामद हुआ. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
गोंडा में युवक की हत्या.
क्या है पूरा मामला
- करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के रानी बगिया के रेवाड़ी गांव सभा की है घटना.
- गुरूवार रात सलीम अपने खेत पर सो रहा था, जहां उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई.
- हत्या के बाद शव के टुकड़े कर खेत में ले जाकर फेंक दिया.
- परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
रेवाड़ी गांव में सलीम की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी गई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की पूरी तफ्तीश की जा रही है.
- महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक