गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा (Gonda) जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तरबगंज थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी की पत्नी को मृतक युवक भगा ले गया था और उसके साथ शादी कर ली थी, जिससे नाराज आरोपी ने युवक की हत्या कर दी थी.
दरअसल, गोण्डा जिले में दो वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तरबगंज थाना के बनगांव निवासी हत्या का मास्टरमाइंड भारत सिंह फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध थाने में करीब दो दर्जन मुकदमें विभिन्न अपराधों के पंजीकृत हैं. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर चुकी थी, फिर भी अभियुक्त का कोई सुराग नहीं लग पाया था. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनामी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी.
इसी दौरान बीते सोमवार को सुबह तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक विश्वनाथ सिंह से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी. मृतक उसकी पत्नी को भगा ले गया था. इसी कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक विश्वनाथ सिंह की हत्या कर दी थी.