उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: पुजारी को गोली मारने के मामले में महंत ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - पुजारी को बदमाशों ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में राम जानकी मंदिर के पुजारी को बदमाशों ने गोली मार दी. आनन-फानन में पुजारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं इस मामले में मंदिर के महंत ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

miscreants shot priest in gonda
राम जानकी मंदिर के महंत ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.

By

Published : Oct 11, 2020, 4:21 PM IST

गोण्डा: जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को रात 2 बजकर 20 मिनट पर बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. पुजारी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. मामले में पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

महंत ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.

घटना के बाद मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मंदिर परिसर छावनी में तब्दील हो गया है. बदमाशों ने जब पुजारी को गोली मारी, तब मंदिर की सुरक्षा में पुलिस के दो होमगार्ड तैनात थे.

महंत ने लगाए गंभीर आरोप
मंदिर के महंत सीताराम दास ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रशासन अपने आप को बचाने में जुटा है. मंदिर की 150 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. कई बार धमकी मिली. आखिर क्या कारण है कि माफिया अमर सिंह पर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की. पहले मंदिर के महंत और पुजारी की सुरक्षा में सशस्त्र धारी सिपाही की तैनाती थी. फिर राजनीतिक दबाव में सुरक्षा में तैनात सिपाही को हटवाकर होमगार्ड को तैनात कर दिया गया, जिसकी शिकायत डीजीपी, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम से की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.'

कई बार बम से हुआ हमला
महंत सीताराम दास ने कहा, 'जो भी हो रहा है, प्रशासन की शह पर हो रहा है. स्थानीय प्रशासन माफिया के अंडर में काम कर रहा है. हमारे ऊपर कई बार बम से हमला हुआ, लेकिन ये लोग मामले को दबा देते थे. कहते थे कि महाराज जी अब नहीं होगा. आप कुछ मत करिए. आप शांत रहिये. उसी का परिणाम है कि हमारा पुजारी मौत से लड़ रहा है. हमारी आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग मदद करिए.'

मंदिर के पुजारी को रात में गोली मारी गई. उनका लखनऊ में इलाज चल रहा है. शिकायत पत्र पर चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम, स्थानीय पुलिस सहित कोई टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

शैलेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details