उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जो जिस भावना से अयोध्या आएगा, उसे उसी तरह का फल मिलेगा : महंत नृत्य गोपालदास - लोकसभा चुनाव

प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि जो जिस भावना से अयोध्या आएगा उसे उसी तरह का फल मिलेगा. बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास आठ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे पर कसा तंज.

By

Published : Mar 30, 2019, 8:05 PM IST

गोंडा: मनीराम छावनी के महंत और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास आठ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे तमाम श्रद्धालुओं ने उनके चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि जो जिस भावना से अयोध्या जाएगा उसे वैसा ही फल मिलेगा.

महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे पर कसा तंज.


झंझरी विकासखंड के मोकलपुर गांव में आठ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन समारोह में महंत नृत्य गोपाल दास ने भक्तों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रियंका जिस भावना से अयोध्या आईं उसका फल उन्हे मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.


लगातार आठ दिनों तक चले इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में पहले दिन कलश यात्रा और कलश पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में दूसरे दिन वाराह अवतार, हिरण्याक्ष वध, धुंधकारी और गोकर्ण प्रश्न सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए. कथा के तीसरे दिन सती प्रसंग और चौथे दिन प्रहलाद चरित्र समुद्र मंथन में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.


वहीं अंतिम दिन सुदामा चरित्र, सुखदेव विदाई, पुस्तक पूजन कर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया. समापन के दिन नृत्य गोपाल दास के कार्यक्रम में पहुंचने से आसपास के गांवों के पहुंचे श्रद्धालुओं ने महंत गोपाल दास जी का चरण छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details