गोण्डा:जिले केधानेपुर थाना क्षेत्र के सेवकपुरवा गांव के निवासी राजू का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सजातीय होने के कारण दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. परिजनों की नाराजगी के कारण दोनों तीन बार घर से भागे. लेकिन पुलिस ने हर बार उन्हें पकड़ लिया. बुधवार को फिर से प्रेमी-प्रेमिका घर से भाग निकले. इस बार भी पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह उन्हें रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया.
गोण्डा: थाने में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, पुलिसकर्मी संग परिजन बने बाराती - थानाध्यक्ष रतन कुमार पांडेय
यूपी के गोंडा जिले के धानेपुर थाने में बृहस्पतिवार को एक अनोखा वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया. यहां प्रेमी-प्रेमिका ने थाना परिसर में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जन्म जन्मांतर तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया. इस विवाह को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग जुटे और समारोह के साक्षी बने.
परिवार की सहमति मिलते ही पुलिस ने थाने में ही वैवाहिक समारोह का आयोजन किया. तत्काल पुरोहित को बुलाया गया. थाना परिसर में ही ब्रम्हदेव के मंदिर के सामने अग्नि को साक्षी मानकर प्रेमी प्रेमिका ने सात फेरे लिए और जन्म जन्मांतर तक एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई.
परिजन संग पुलिसकर्मी बने बाराती
इस अनोखे वैवाहिक समारोह को देखने के लिए थाने पर बड़ी संख्या मे लोग जुटे. पुलिस और स्थानीय लोग बाराती की भूमिका में शामिल हुए. थानाध्यक्ष रतन पांडेय और अन्य पुलिस कर्मियों ने नवदंपति को उपहार प्रदान किए. इस अनोखे वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी ने मित्र पुलिस की सराहना की. इस मौके पर उप निरीक्षक बृजेश गुप्ता, सतीश सिंह, तारकेश्वर सिंह बिसेन, एडमिरल गंगादीन यादव समेत थाने के पुलिसकर्मी,ख्वाजाजोत के ग्राम प्रधान जगदीश पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे.