उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: भगवान स्वामी नारायण की जन्मस्थली पर छपिया मंदिर में लगा 56 भोग - lord swaminarayan installed 56 indulgence in gonda

यूपी के गोण्डा जिले में भगवान स्वामी नारायण की जन्मस्थली पर छपिया मंदिर में दिवाली के दूसरे दिन छप्पन भोग का विशेष कार्यक्रम आयोजित होता है. देश-विदेश से हजारों भक्त मंदिर में अनुयायी कार्यक्रम में मौजूद रहते हैं.

छपिया मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन.

By

Published : Oct 29, 2019, 9:11 AM IST

गोण्डा:विश्व प्रसिद्ध स्वामी नारायण छपिया मंदिर, जो स्वामी नारायण घनश्याम महाराज की जन्मभूमि है. जहां प्रतेयक वर्ष हजारों विदेशी अनुयायी जन्मभूमि पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वैसे तो वर्ष में यहां कई कार्यक्रम होते हैं. दिवाली के दूसरे दिन यहां अन्नकूट में छप्पन भोग का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ है.

छपिया मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन.
इसे भी पढ़ें-गोण्डा: फीकी रही कुम्हारों की दीपावली, चाइनीज झालरों से जमगाया शहर

अन्नकूट में 56 भोग का आयोजन
जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर भगवान घनश्याम स्वामी नारायण छपिया की जन्मभूमि स्वामी नारायण छपिया मंदिर है. दिवाली के दूसरे दिन अन्नकूट के अवसर पर छप्पन भोग का विशेष कार्यक्रम है, जिसमें जिले के आसपास के जनपदों, गैर प्रांतों, गुजरात से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और विदेश से दर्जनों अनुयायियों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे.

अन्नकूट को 56 भोग का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. यह भगवान घनश्याम महाराज का घर है. उन्होंने यहीं जन्म लिया था.
-वशुदेवा नंद, ब्रह्मचारी मंदिर महंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details