गोंडा :जनपद में सोमवार को मण्डल स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. जिले में उद्यम को बढ़ावा देने के लिए लोगों को ऋण दिया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही मौजूद रहे. मेगा क्रेडिट कैंप कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया.
मेगा क्रेडिट कैंप कार्यक्रम में मण्डल के 45 लोगों को 5 करोड़ से अधिक रुपये का ऋण दिया गया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि मेगा क्रेडिट कैंप मण्डल व जिले के युवाओं व उद्यम शुरू करने वाले लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद बैंक प्रबंधकों/कर्मचारियो से अपील करते हुए कहा कि जिन बैंक शाखाओं में ऋण स्वीकृति के लिए आवेदन लंबित हैं.
वह सभी बैंक प्रबंधक/कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराएं. बैंककर्मी व्यवसाय की स्थापना के लिए इच्छुक लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार ऋण स्वीकृत करें. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के युवा व महिलाएं मोमबत्ती निर्माण, मधुमक्खी पालन, रेशम कीट पालन, मशरूम की खेती, नर्सरी का कार्य सहित अन्य उद्योगों का संचालन कम पूंजी में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.