उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों में स्थापित होगी लाइब्रेरी

गोण्डा जिले के सभी प्रतिष्ठित इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से लाइब्रेरी बनवाई जाएगी. इसके लिए डीएम मार्कण्डेय शाही ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा है.

गोण्डा के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों में स्थापित होगी लाइब्रेरी
गोण्डा के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों में स्थापित होगी लाइब्रेरी

By

Published : Mar 16, 2021, 5:47 PM IST

गोण्डा:जिले के सभी प्रतिष्ठित इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से लाइब्रेरी बनवाने और उनमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अपडेटेड उपयुक्त पाठ्य पुस्तकें, बेंच, प्रकाश व्यवस्था और तकनीकी उपकरणों का प्रबंध अतिशीघ्र कराने के निर्देश डीएम ने दिए हैं.

डीएम मार्कण्डेय शाही ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा है. इस बावत सोमवार को जिलाधिकारी ने जिले के प्रतिष्ठित इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर वाचनालय स्थापन व उनके कुशल संचालन की रूपरेखा तय की.

इससे पहले डीएम ने राजकीय पुस्तकालय, नगर पालिका द्वारा संचालित महाराजा देवी बख्श सिंह पुस्तकालय और एलबीएस पीजी कॉलेज में संचालित पुस्तकालयों का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

आगामी 17 मार्च को नगर के टाउन हाॅल में पूर्वान्ह 11 बजे से उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में अभ्युदय योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें अभ्युदय योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. कार्यशाला के उपरान्त महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू द्वारा महाराजा देवी बक्श सिंह पुस्तकालय व राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया जाएगा.
-मार्कण्डेय शाही, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details