गोंडा: डीएम आवास के बाद तेंदुआ सिचाई विभाग सरयू नहर खंड के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर दिखा. इसके पहले सिविल लाइन के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में सड़क पार करके जिलाधिकारी आवास परिसर में घुसते हुए तेंदुआ दिखा था, जिसके बाद लोग खौफजदा हैं. जैसे ही सीसीटीवी का फुटेज सामने आया शहर में हड़कंप मच गया. इसमें पेटोल पंप से डीएम परिसर की तरफ तेंदुआ जाता दिखा था.
अब सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में तेंदुआ दिखा है. इस परिसर में कर्मचारियों के आवास भी हैं. इनमें कर्मचारी और उनके परिवार के लोग रहते हैं. सिंचाई विभाग परिसर में तेंदुए की फ़ोटो सामने आने के बाद यहां रहने वाले लोग डरे हुए हैं. डीएम मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि ये वाइल्ड कैट हो सकती है. वन विभाग पद चिन्हों का परीक्षण कर रहा है. अधिकारियों का कहना कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बेलगाम हुई यूपी पुलिस, कानून को ताक पर रखकर बीडीसी के पति समेत कई लोगों को घर में पीटा