गोंडा : जिले में बुधवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दूसरे दिन कानून मंत्री बृजेश पाठक (Law Minister Brijesh Pathak) व मंत्री पलटू राम (Minister Paltu Ram) की अगवाई में गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र (Gonda Sadar Assembly Constituency) से रोड शो निकालकर जनता से आशीवार्द लिया. यात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. जिले में चौराहे व सड़कों पर यात्रा का फूल-माला से स्वागत किया गया. उसके बाद मेहनौन पहुंची जन विश्वास यात्रा जनसभा में तब्दील हो गयी.
जनसभा को संबोधित करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा- दिवाली मनाई जाती है तो अयोध्या में लाखों-करोड़ों दिए जलाए जाते हैं. वहीं, जब सपा की सरकार थी तो सैफई महोत्सव में मुंबई की बार बालाएं डांस करने का काम करती थीं. जो अखिलेश कराते हैं. ये आपको यह तय करना है कि भारत माता के मस्तक पर चंदन लगाकर घूमते हुए नौजवान की सरकार चाहिए या वंदे मातरम कहने वाले सरकार चाहिए या सफाई में बार-बालाओं के डांस करने वाली सरकार चाहिए.
इसे भी पढ़ेंःकांग्रेस पर बृजेश पाठक भड़के, कहा- राहुल गांधी नहीं जानते हिंदुत्व की परिभाषा