गोण्डा: जिले में कानून मंत्री बृजेश पाठक व मंत्री पलटूराम के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा दूसरे दिन कई क्षेत्रों से गुजरी. ये यात्रा मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के बाद बलरामपुर सीमा में प्रवेश करेगी. गोंडा में बृजेश पाठक ने प्रियंका गांधी पर पलटवार किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में जो वादे प्रियंका गांधी ने किए हैं, वो कांग्रेस शासित राज्यों में पहले पूरा करके दिखाएं. राहुल गांधी हिंदुत्व की परिभाषा नहीं जानते हैं. राहुल को भारत की जनता अच्छी तरह जानती है.
राहुल गांधी नहीं जानते हिंदुत्व की परिभाषा अखिलेश यादव पर बृजेश पाठक ने कहा कि सपा के कार्यकाल में ब्राह्मणों पर अत्याचार हुए. अखिलेश सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. अखिलेश में सत्ता में आने की छटपटाहट है. जिन्ना के नाम पर विपक्ष वोट मांग रहा है. भारत के विभाजन के जिम्मेदार जिन्ना हैं. बीजेपी ने जनता से सीधे संवाद के लिये जन विश्वास यात्रा निकाली है. भाजपा ने सबको राम राम करना सिखाया है.
यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी पर एक और कार्रवाई, गाजीपुर के गजल होटल को कुर्क करने पहुंची पुलिस
कानून मंत्री ने कहा कि जिसने भ्रष्टाचार किया है. जिसने जनता का धन लूट है. उस पर कार्रवाई हो रही है और दर्द सपा के पेट में हो रहा है. जिस प्रकार सत्ता के लिए भतीजे ने चाचा को धक्के मारकर निकाला था. महाभारत में भी ऐसा नहीं हुआ था. बीजेपी कानून का राज स्थापित करने वाली पार्टी है. रामपुर महोत्सव में आजम खान ने लंदन से करोड़ों की बग्गी मंगा कर अपनी सत्ता का प्रदर्शन करते थे, जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार गरीबों, वंचितों और मजदूरों की मदद करती है.
मेहनौन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जनसभा हुई. इसमे मंत्री बृजेश पाठक व पलटू राम ने जनता से सहयोग मांगा. भाजपा की जन विश्वास यात्रा गोंडा के बाद बलरामपुर सीमा में प्रवेश करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप