गोंडा:जिले के धानेपुर थाना में दिल्ली में 22 वर्षीय मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को गांव में लाने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं शव को दिल्ली से लेकर आए 6 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में क्वारेंटाइन किया गया. इसके साथ ही उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.
दिल्ली में इलाज के दौरान मौत
22 वर्षीय मजदूर की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को गांव में लाने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग को सूचना दी. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने शव के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को गांव में होम क्वारेंटाइन किया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घरों पर पोस्टर चिपकाए गए.