गोण्डा:जिले के थाना खरगूपुर क्षेत्र के कस्बे में रिंकू नाम के युवक ने कपड़े की दुकान में काम कर रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया. दुकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भिजवाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को गोंडा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने घटना के मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने की आरोपी को पकड़ने की मांग
घायल बुजुर्ग के बेटे विपिन तिवारी का कहना है कि मेरे पिताजी एक कपड़े की दुकान पर रोज की तरह काम करने गए, तभी रिंकू नाम का युवक आया. रिंकू ने कपड़े की दुकान के अंदर घुसकर मेरे पिताजी पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में उनका गोंडा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, हमारा आरोपी से कोई विवाद नहीं था वो लूट करने के मंसूबे से आया था.
इसे भी पढ़ें:प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
अभी तक मामले की तहरीर नहीं
पूरे मामले पर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि कपड़ा व्यवसाई की सूचना पर डाग स्क्वायड पुलिस फोर्स के साथ मैं मौके पर गया था. घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.