उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, नगरपालिका अध्यक्षों की कार्यप्रणाली पर जांच की मांग

भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने पूर्व व वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने सीएम योगी को लिखा पत्र.

By

Published : Jun 10, 2019, 5:21 PM IST

गोण्डा:भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने पूर्व व वर्तमान नगरपालिका अध्यक्षों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने वर्तमान और पूर्व अध्यक्षों पर नजूल की जमीनों में बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. सांसद का कहना है कि अधिकारियों की संलिप्तता के कारण जांच लंबित है, इसलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने सीएम योगी को लिखा पत्र.

नजूल की जमीनों में किया बंदरबांट

  • भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की.
  • कीर्तिवर्धन सिंह ने पत्र में माध्यम से सीएम से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
  • सांसद ने पत्र में लिखा कि वर्तमान और पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में नजूल की जमीनों में बंदरबांट किया गया है, इसके साथ ही सफाई उपकरणों की खरीद में भी अनियमितता बरती गई है.
  • सांसद का आरोप है कि पूर्व अध्यक्ष रूपेश कुमार ने 400 कर्मचारियों का ईपीएफ उनके खाते में जमा न करके अपने सम्बन्धियों को भुगतान कर दिया है.
  • पत्र में कहा गया है कि नगरपालिका में गड़बड़ियों की जांच सचिव राजस्व परिषद और मंडलायुक्त देवीपाटन के स्तर पर लंबित है.
  • उनका आरोप है कि अधिकारियों की संलिप्तता के कारण जांच लंबित है, इसलिए मामले पर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details