गोंडा:गोंडा में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार को एक विद्यालय के प्रोग्राम में शामिल हुए. यहां उन्होंने यूपी सरकार की तारीफ की. राज्यपाल ने ऐम्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए. केरल के राज्यपाल ने राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के बाद वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया. उनका स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अफसरो और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने किया. विद्यालय के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम हुए. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भ्रूण हत्या को अभिशाप बताया.
गोंडा में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि देश में भ्रूण हत्या पूर्णतया बंद होनी चाहिए. भारतीय संस्कृति में नारी को देवी कहा गया है. पीएम मोदी भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रहे हैं. भारत हमेशा ज्ञान प्रधान देश रहा है. अंधकार से निकलने के नाम ही ज्ञान है. जहां विद्या होती है, वहीं लक्ष्मी भी आती हैं. विद्वानों को पूरी दुनिया में सम्मान मिलता है. भारत की पहचान सरस्वती के उपासक के तौर पर रही है. वहीं भारत का जब भी पतन हुआ, तो ज्ञान न बांटने की वजह से ही हुआ. राज्यपाल ने कहा कि लोगों को स्वामी विवेकानंद के बताए अच्छे मार्ग पर चलना चाहिए.