गोंडा:केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गोंडा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मॉब लिंचिंग पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की एक भी घटना त्रासदी के समान है और उसके बाद दूसरी घटना महज आंकड़ा है. किसी भी तरह की ऐसी घटना पूरे कानून व्यवस्था पर सवाल है और समाज के लिए खतरा है. राजपाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं का कोई भी जस्टिफिकेशन नहीं है. तिरंगा यात्रा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हर घर तिरंगा देखकर दिल खुश हुआ. सड़क किनारे छोटे-छोटे घरों में तिरंगा लगा देखकर मन खुश हुआ.
'तिरंगा यात्रा का यूपी में दिख रहा असर'
वहीं, तिरंगा यात्रा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गदगद दिखे और उन्होंने कहा कि केरल में तो शत-प्रतिशत साक्षरता है. वहां यह काम होना आम बात है, लेकिन उत्तर प्रदेश में गोंडा और बहराइच में छोटे-छोटे घरों पर तिरंगा देख कर मन बहुत खुश हुआ. असल में आजादी का असली अमृत महोत्सव यही है और जिन लोगों का नाम तक नहीं लोग जानते और उन्होंने आजादी दिलाई ऐसे लोगों के सपनों के भारत के लिए अपना कर्तव्य निभाने का समय है.
'योगीराज में हो रहा विकास'
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हालिया दिनों में यूपी में बहुत विकास हुआ है और यहां योगी आदित्यनाथ निरंतर काम कर रहे हैं.