उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्रासदी है मॉब लिंचिंग की एक भी घटना, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान - Governor Arif Mohammad Khan statement on mob lynching

गोंडा पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मॉब लिंचिंग की घटना को त्रासदी के समान बताया. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की एक भी घटना त्रासदी के समान है. किसी भी तरह की ऐसी घटना पूरे कानून व्यवस्था पर सवाल है और समाज के लिए खतरा है.

आरिफ मोहम्मद खान.
आरिफ मोहम्मद खान.

By

Published : Aug 23, 2022, 11:22 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 11:44 AM IST

गोंडा:केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गोंडा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मॉब लिंचिंग पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की एक भी घटना त्रासदी के समान है और उसके बाद दूसरी घटना महज आंकड़ा है. किसी भी तरह की ऐसी घटना पूरे कानून व्यवस्था पर सवाल है और समाज के लिए खतरा है. राजपाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं का कोई भी जस्टिफिकेशन नहीं है. तिरंगा यात्रा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हर घर तिरंगा देखकर दिल खुश हुआ. सड़क किनारे छोटे-छोटे घरों में तिरंगा लगा देखकर मन खुश हुआ.

मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.

'तिरंगा यात्रा का यूपी में दिख रहा असर'
वहीं, तिरंगा यात्रा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गदगद दिखे और उन्होंने कहा कि केरल में तो शत-प्रतिशत साक्षरता है. वहां यह काम होना आम बात है, लेकिन उत्तर प्रदेश में गोंडा और बहराइच में छोटे-छोटे घरों पर तिरंगा देख कर मन बहुत खुश हुआ. असल में आजादी का असली अमृत महोत्सव यही है और जिन लोगों का नाम तक नहीं लोग जानते और उन्होंने आजादी दिलाई ऐसे लोगों के सपनों के भारत के लिए अपना कर्तव्य निभाने का समय है.

'योगीराज में हो रहा विकास'
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हालिया दिनों में यूपी में बहुत विकास हुआ है और यहां योगी आदित्यनाथ निरंतर काम कर रहे हैं.

CBI-ED पर सवाल उठाना लोकतंत्र का असर
सीबीआई और ईडी के सवाल पर राज्यपाल ने कहा की यहां कानून का राज है और भारत ऐसा देश है जहां प्रधानमंत्री को भी कटघरे में खड़ा होना पड़ा है. वहीं यह भी कहा कि ऐसी संस्थाओं पर सवाल खड़ा होना लोकतंत्र का असर है और संविधान की रक्षा करना न्यायालयों का दायित्व है. आरिफ खान ने कहा की सवाल उठना भी चाहिए ताकि इन संस्थाओं पर काबू रहे और संस्थाएं अपने काम का रिव्यू करती रहें.

'केरल में प्राथमिक विद्यालयों में हुआ बहुत काम'
बातों ही बातों में राज्यपाल ने केरल की तारीफ करते हुए कहा कि वहां प्राथमिक विद्यालयों और बहुत काम हुआ है और नीति आयोग भी केरल को इस मामले में लीडर मानता है. वहीं दूसरी ओर हायर एजुकेशन की वहां के लोग जमकर आलोचना करते हैं. पत्रकारों से बातचीत के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढे़ं-केरल के राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में VC की नियुक्तियों पर उठाए सवाल

Last Updated : Aug 23, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details