गोंडा:जिले में रविवार को भगवान आशुतोष महादेव की आराधना के पावन पर्व और हिंदुओं के पवित्र त्यौहार कजरी तीज पर शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. कजरीतीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़िये सरयू घाट से जल लेकर 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ और पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
गोण्डा: कजरी तीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़ियों की उमड़ी भीड़ - कजरीतीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़ियों की उमड़ी भीड़
यूपी के गोण्डा में कजरी तीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़िया सरयू घाट से जल लेकर 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ व पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
कजरीतीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़ियों की भीड़.
कजरी तीज के पवित्र पर्व कावड़ियों का सैलाब
- हिंदुओं के पवित्र त्योहार कजरी तीज पर शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है.
- लाखों की संख्या में श्रद्धालु मोक्षदायिनी सरयू नदी से पवित्र जल भरकर पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
- श्रद्धालु 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ व पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
- कजरी तीज के पवित्र पर्व पर जनपद समेत देश के कोने-कोने से लगभग 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं आये.
- श्रद्धालुओं नें अपने ईष्ट देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर सड़कों पर महादेव के जयकारे लगाते मंदिर जा रहे हैं.
- लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक ,दो अपर पुलिस अधीक्षक 8 सीओ सहित 1500 पुलिस तैनात है.
- सरयू घाट पर पुलिस अधीक्षक डीआईजी सहित जिले के अधिकारी कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नाव पर बैठकर नदी में जायजा लिया.
कावड़ियों की सेवा में गोण्डा पुलिस मौजूद है किसी कावड़ियों कोई परेशानी हो तो अपने पास मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचित करें. पुलिस मौजूद हैं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
-राज करन नैय्यर, पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Sep 2, 2019, 10:28 AM IST