गोंडा:जिले में आगामी पर्व ईद-उल-अजहा पर्व के सिलसिले में जमीअत उलमा हिन्द के एक प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष मुफ्ती ने अमतुल्लाह कास्मी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल से मुलाकात की. उन्होंने एक पत्र के माध्यम से कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान पर्व मनाने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की.
जमीअत द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि हर वर्ष भारतीय मुसलमान अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के अंतर्गत ईद-उल-अजहा के मौके पर जानवरों की कुर्बानी देते हैं. इस वर्ष कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण इस पर्व को लेकर आम मुसलमानों में चिंता बनी हुई है.