उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: जिलाधिकारी से मिला जमीअत उलमा हिंद का प्रतिनिधिमंडल - जमीअत उलमा गोंडा

यूपी के गोंडा जिले में ईद-उल-अजहा के पर्व को लेकर जमीअत उलमा हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पत्र के माध्यम से इस पर्व को मनाने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की.

gonda today news
प्रतिनिधिमंडल ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

By

Published : Jul 14, 2020, 12:16 AM IST

गोंडा:जिले में आगामी पर्व ईद-उल-अजहा पर्व के सिलसिले में जमीअत उलमा हिन्द के एक प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष मुफ्ती ने अमतुल्लाह कास्मी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल से मुलाकात की. उन्होंने एक पत्र के माध्यम से कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान पर्व मनाने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की.

जमीअत द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि हर वर्ष भारतीय मुसलमान अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के अंतर्गत ईद-उल-अजहा के मौके पर जानवरों की कुर्बानी देते हैं. इस वर्ष कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण इस पर्व को लेकर आम मुसलमानों में चिंता बनी हुई है.

चूंकि इस पर्व में जानवरों की कुर्बानी पेश करनी होती है, इसलिए जानवरों के खरीद-फरोख्त के लिए बाजार, लाने ले जाने में सुरक्षा और बड़े जानवरों की कुर्बानी के लिए स्थान का निर्धारण और कुर्बानी के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन जैसे मामलों को लेकर जिला स्तर पर शीघ्र ही दिशा निर्देश जारी किया जाए.

इस दौरान मुफ्ती ने अमतुल्लाह कास्मी के साथ शहर अध्यक्ष मुफ्ती इनायतुल्लाह कास्मी, मदरसा फुर्कानिया के मोहतमिम मौलाना अजीमुल्लाह कास्मी, एमआईएफ अध्यक्ष डॉ. महमूद आलम खां, सीनियर अधिवक्ता खुर्शीद अनवर चांद, हाजी लतीफुर्रहमान खां और हाजी मुश्फिक अहमद खां समेत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details