गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर आए सूबे के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. मंत्री ने सबसे पहले सक्रौरा भिखारीपुर तटबंध पर बने स्पर और पिचिंग के काम का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत कर बाढ़ की विभीषिका के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को राहत एवं बचाव किट वितरित की और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए.
मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को अधूरे काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए तो वहीं जल जीवन मिशन की समीक्षा कर अफसरों को जरूरी निर्देश दिए. मंत्री ने सर्किट हाउस में बैठक कर बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की और परियोजनाओं की नब्ज टटोली. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए तैयार है. प्रकृति से लड़ा नहीं जा सकता, लेकिन किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, इसको लेकर सरकार और प्रशासन सतर्क है.