समाज कल्याण मंत्री पहुंचे गोंडा. गोंडा :समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण शुक्रवार को गोंडा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है. उसे अंतरराष्ट्रीय रूप से आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. अगर कोई भी भारत में उसका समर्थन करता है तो वह कानून को अपने हाथ में ले रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. मंत्री ने अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद बैंकटाचार्य क्लब में आयोजित अमृतकाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इसके बाद वह गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम सामाजिक समरसता कार्यक्रम में शामिल हुए.
हमास का समर्थन कानून के खिलाफ :मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हमास आतंकवादी संगठन हैं. उसका समर्थन करना कानून के खिलाफ है. आजादी के 75 साल के अमृत महोत्सव हम मना चुके हैं. अब अमृत काल चल रहा है. उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत हम अपने युवा साथियों को कौशल विकास के लिए और अच्छी शिक्षा के लिए कैसे उनका विकास कर सकते हैं, इसके लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है.
बीजेपी का कारवां लगातार बढ़ रहा :मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान भारतीय जनता पार्टी को जनता हवा में उड़ा देगी पर कहा कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है. सिर्फ जुमलेबाजी की. हर चुनाव के बाद मतदाताओं का अपार समर्थन मिलता है. चुनाव के बाद बीजेपी की सीटे बढ़ रहीं हैं. इससे भारतीय जनता पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है. इसके पीछे का कारण यह है कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास कर रही है. सभी वर्गों की चिंता करती है.
भाजपा के नेता जनता के सेवक : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को सर्वेंट लिखा है, इस पर मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर नेता सेवक है. उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि हर पार्टी की नीति है. हम जनता के सेवक हैं, राजा नहीं है. हमको राजा बनने के लिए नहीं चुना गया है, बल्कि सेवा करने के लिए चुना गया है. गोंडा में विश्वविद्यालय बनेगा, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कुछ छात्र संगठन ने हमको ज्ञापन दिया है, यह मेरा विभाग नहीं है इसके लिए हम मुख्यमंत्री से मिलकर इससे अवगत कराएंगे. कार्यक्रम में मंत्री ने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को वितरित किया.
यह भी पढ़ें :इजराइल के समर्थन में वाराणसी में गंगा आरती, जीत के लिए अर्चकों ने पढ़ा विजयी मंत्र
इजराइल की जीत के लिए अयोध्या के साधु-संतों ने किया अश्वमेध यज्ञ