उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वित्तीय अनियमितता में फंसे ITI प्रिंसिपल, डीएम ने गठित की जांच कमेटी

ITI गोंडा के प्रिंसिपल के ऊपर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगने के बाद डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है. यह कमेटी 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी.

Gonda dm markandey shahi
डीएम मार्कण्डेय शाही.

By

Published : Mar 24, 2021, 9:35 PM IST

गोण्डा: जिले में राजकीय औद्योगिक संस्थानों में सामग्रियों की खरीद एवं वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में आईटीआई गोंडा के प्राचार्य के विरुद्ध जांच शुरू हो गई है. डीएम मार्कंडेय शाही ने बताया कि आलोक कुमार पाण्डेय, समाज सेवक की ओर से शिकायती पत्र के क्रम में सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विरुद्ध गम्भीर अनियमितताएं करने की शिकायतें की गई हैं.

बताते चलें कि सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य के पास राजकीय आईटीआई गोण्डा के साथ-साथ मनकापुर, परसपुर एवं तरबगंज में स्वीकृत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भी प्रभार है और इन संस्थानों की साज-सज्जा व मशीनरी आदि की आपूर्ति एक फर्म विशेष से की गई है. क्रय की गई सामग्री की दरें काफी अधिक हैं.

वित्तीय अनिमिता की जांच कमेटी कर 10 दिन में देगी रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने वित्तीय अनियमितताओं से सम्बन्धित मामले में जांच टीम का गठन कर दिया है. इस जांच समिति में महेन्द्र कुमार, अपर उपजिलाधिकारी प्रथम, श्याम सिंह जिला लेखा सम्परीक्षा अधिकारी, मंगलेश सिंह पालीवाल, वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत, नजमी कमाल सिद्दीकी, लेखाकार, मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय को जांच अधिकारी नामित किया गया है. जांच समिति को शिकायत किए गए बिंदुओं पर गहनतापूर्वक जांचकर 10 दिवस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details