गोण्डा :जिले के पन्त नगर में सेंट जेवियर्स सीनियर सेंकेण्डरी स्कूल में बच्चों द्वारा अतुल्य भारत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. राष्ट्र प्रेम, भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सदभावना के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
क्या है प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है
प्रदर्शनी में विद्यार्थी उत्साह के साथ-साथ भाग भी ले रहे हैं. राष्ट्र व समाज में आपसी प्रेम व सदभावना को सुदृढ करने के लिए मेधावियों ने लगन के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. भारत की विविध संस्कृति एवं गौरव से लोगों को परिचित कराना, छात्रों के क्रियात्मक क्षमता व सामूहिक कार्यक्षमता के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है.
राष्ट्र व समाज में आपसी प्रेम व सदभावना को सुदृृढ करने के लिए मेधावियों ने लगन के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. भारत की विविध संस्कृति एवं गौरव से लोगों को परचित कराना, छात्रों के क्रियात्मक क्षमता व सामूहिक कार्यक्षमता के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है.
-स्मृति सिंह, प्रधानाचार्याप्रदर्शनी में बच्चों में बेहद उत्साह के साथ अपने-अपने प्रोजेक्ट को अन्तिम रूप देने में जुटे हैं. शिक्षकों व वरिष्ठ जनों के सहयोग के साथ-साथ आपस में भी सामन्जस्य बनाकर बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रयास किया जा रहा है.
-सुजैन दत्ता, प्रबंधक