उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: बाइक सवार दबंगों ने की छात्र की पिटाई, घटना CCTV में कैद - नर्सिंग कॉलेज

यूपी के गोंडा में बाइक सवारों दबंगों ने नर्सिंग कॉलेज के छात्र की पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पीड़ित छात्र ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
गोंडा में दबंगों ने की छात्र की पिटाई.

By

Published : Feb 26, 2020, 2:26 AM IST

गोंडा: जिले में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंगर्गत दबंगों नें नर्सिंग कॉलेज के छात्र की जमकर पिटाई की. कॉलेज से लौट रहे छात्र दीपक मिश्रा को कुछ बाइक सवार दबंगों ने जमकर पीटा और लहूलुहान कर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दिन दहाड़े मनबढ़ किस्म के लड़कों ने पहले बाइक को रोका और नर्सिंग के छात्र से कहासुनी हुई. इसके बाद फिर पिटाई शुरू कर दी. अचानक हुए हमले से छात्र जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसको बुरी तरह से घायल कर लड़के मौके से फरार हो गए.

छात्र की पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह पूरा मामला 19 फरवरी की दोपहर का है, जब छात्र एससीपीएम कॉलेज से पढ़ाई करके लौट रहा था. दबंगई की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि यह तस्वीरें पुलिस के पास भी है, लेकिन वारदात के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और दबंग पुलिस की पहुंच से दूर है.

पीड़िता छात्र दीपक मिश्रा ने बताया कि उसका कॉलेज में किसी से मामूली विवाद हुआ था और शायद यही वजह है कि उसको रास्ते में रोक कर बुरी तरह पीटा गया. पीड़ित छात्र ने पुलिस से लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें-गोंडा: ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, किसानों में मायूसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details