उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: अब एक रुपये में होगा डायलिसिस, जिला अस्पताल में शुरू हुई यूनिट - हीमो डाॅयलिसिस युनिट का उदघाटन

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में जनपद के जिला अस्पताल में उच्च तकीनीकों और सुविधाओं से लैस हीमो डायलिसिस यूनिट का उदघाटन सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और डीएम डां.नितिन बंसल ने फीता काटकर किया. अब मरीजों इलाज मात्र एक रुपये में किया जा सकेगा.

एक रूपयें में होगी मरीजों की डाॅयलिसिस

By

Published : Sep 12, 2019, 8:23 AM IST

गोण्डा:जनपद के लोगों को डायलिसिस जैसी महंगी स्वास्थ्य सुविधा का लेने के लिए प्राइवेट अस्तपालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. धन के अभाव में कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं होगा. प्रदेश सरकार द्वारा डाॅयलिसिस जैसी महंगी सुविधा का प्रबन्ध जिला अस्पताल में कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन बुधवार को विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह और डीएम डॉ. नितिन बंसल ने फीता काटकर किया.

एक रूपयें में होगी मरीजों की डाॅयलिसिस

एक रुपये में होगी मरीजों की डाॅयलिसिस

  • प्रदेश सरकार गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं कम पैसों में जनपदों में ही उपलब्ध करा रही हैं.
  • जिसके क्रम में बुधवार को गोण्डा जिला अस्पताल में डाॅयलिसिस यूनिट का शुभारम्भ किया गया.
  • अब जनपद के लोगों को बाहर महंगे खर्च पर डाॅयलिसिस नहीं कराना पड़ेगा, उनका जिला अस्पताल में ही मात्र एक रुपये के पर्चे पर डाॅयलिसिस हो जाएगा.
  • एक मरीज को एक बार डाॅयलिसिस कराने में औसतन दो हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
  • महीने में डाॅयलिसिस कराने में लगभग पच्चीस हजार रुपये का खर्चा एक मरीज के ऊपर आता है.
  • यह सुविधा अब जनपद में ही मात्र एक रुपये के खर्च पर उच्च स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित हीमो डाॅयलिसिस यूनिट में मिलेगी.

रोजाना होगा 30 मरीजों की डाॅयलिसिस

  • उच्च तकीनीकों और सुविधाओं से लैस हीमो डाॅयलिसिस यूनिट में प्रतिदिन तीस मरीजों का डाॅयलिसिसि किया जा सकता है.
  • महीने में 780 मरीजों का डाॅयलिसिस किया जा सकेगा.
  • रविवार के दिन डाॅयलिसिस यूनिट बन्द रहेगा, शेष सभी दिनों में यूनिट चालू रहेगी.
  • यूनिट में एक एमबीबीएस डाक्टर की तैनाती की गई है, यूनिट का संचालन प्राइवेट एजेन्सी द्वारा किया जाएगा.
  • यूनिट मैनेजर व अन्य सहयोगी स्टाफ सभी कार्य दिवसों में तैनात रहेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details