उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने पकड़ा अवैध खनन, एसडीएम को कार्रवाई के दिए निर्देश - valid soil mining permit

गोंडा में अवैध खनन (illegal mining in gonda) की शिकायत मिलते ही डीएम औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान डीएम को 1100 घनमीटर मिट्टी खनन (1100 cubic meter soil mining) मिला. डीएम ने इस मामले में एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

Etv Bharat
डीएम ने खेत में पकड़ा अवैध खनन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 10:36 PM IST

गोंडा:जिले में सोमवार को सोशल मीडिया द्वारा डीएम को अवैध खनन की सूचना दी गई. शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा मधईपुर खंडेराय में औचक निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान डीएम को खेत में साधारण मिट्टी का अवैध खनन मिला. इसके संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक लेखपाल और उप जिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार को कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़े-अवैध खनन पर चला सरकारी डंडा, रॉयल्टी जमा किए बगैर बालू की ढुलाई कर रहे 11 ट्रक सीज

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि गोंडा में हम लगातार प्रयास कर रहे है कि किसी भी तरह का अवैध खनन न होने पाए. सोशल मीडिया पर मधईपुर खंडेराय में अवैध खनन होने की शिकायत मिली थी. यहां बिना किसी अप्रूवल और परमिशन के खनन किया जा रहा था. टीम को रेड के दौरान 1100 घनमीटर मिट्टी खनन मिला.

डीएम ने बताया कि जनपद में कुल 10 परमिशन मिट्टी खनन के लिए जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त यदि जनपद में अवैध मिट्टी खनन करते हुए पाया गया तो संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि जनपद में कुल 10 स्थान के लिए मिट्टी खनन की वैध परमिशन जारी की गयी है. जिसमें चार परमिशन तहसील सदर गोंडा के अंतर्गत और 6 परमिशन तहसील करनैलगंज में जारी किया गया है. निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, राजस्व निरीक्षक संबंधित क्षेत्र और लेखपाल मौके पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़े-खनन माफिया ने नायब तहसीलदार के वाहन पर बोला हमला, चालक को पीटा, अफसर जान बचाकर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details