गोंडा:जिले में मंडल मुख्यालय पर बुधवार को आयुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव और आईजी डॉ. राकेश सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त ने सबसे पहले कोविड-19 से बचाव के बारे में और अधिक सख्ती करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने कहा कि बिना मास्क के कोई बाहर न निकले. पुलिस और मेडिकल टीम के सहयोग से अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराया जाए. इसके साथ ही नगर और ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए सर्विलांस कार्य बढ़ाया जाए.
आईजी राकेश सिंह ने निर्देश दिए कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के अलावा चुनाव लड़ाने वाले लोगों पर भी विषेष नजर रखी जाए. मतदान के दिन चुनाव लड़ाने वालों को वोट डालने के बाद उनको घर या थाने पर भेज दिया जाए. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्रलोभन दिए जाने और शराब बांटे जाने की संभावना के दृष्टिगत प्रभावी कार्रवाई की जाए.
ये है तैयारी
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में जनपद की 1214 ग्राम पंचायतों के कुल 26 लाख 69 हजार 906 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत जिले की 1205 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, 15293 ग्राम पंचायत सदस्य, 1612 बीडीसी और 65 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए चुनाव होने जा रहा है. मतदान के लिए जिले की चारों तहसीलों को मिलाकर 1588 मतदान केंद्र तथा 4828 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 231 सेक्टर और 21 जोन्स में विभाजित करते हुए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई गई है. सुपर जोनल मजिस्ट्रेट्स भी तैनात किए गए हैं. पंचायत चुनाव की संवदेनशीलता के दृष्टिगत पूरे जिले में 401 संवेदनशील, 453 अति संवेदनशील और 256 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है. जहां पर आयोग के मानक अनुरूप पुलिस बल की तैनाती कराई जाएगी.
2327 छापे मारे गए
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा 2327 छापे मारे गए और 1050 लोगों के खिलाफ एफआईआदर दर्ज कराने के साथ ही 23 हजार 524 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. 932 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 89 हजार 548 किलोग्राम लहन नष्ट करने के साथ ही 108 भट्ठियां तोड़ी गईं. 1755 लाइसेन्सी दुकानों की जांच आबकारी टीम से कराई गई. वहीं डीएम ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले में 2696 संदिग्धों का चिन्हींकरण करके पुलिस के माध्यम से कार्रवाई कराई जा रही है और 382 ऐसे गांवों का चिन्हांकन खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किया गया जहां पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा था.
75 लोगों का लाइसेंस निरस्त
जिले में 80 प्रतिशत शस्त्र लाइसेंसियों के शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के साथ ही अपराधी किस्म के 75 लोगों का लाइसेंस निरस्त, 53 के निलम्बित तथा 55 को निस्तीकरण की नोटिस दी गई है. इसके अतिरिक्त 161 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. 46 हजार 876 संदिग्ध लोगोें को पाबंद करने की चालानी रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें अब तक 27 हजार लोग भारी मुचलके से पाबंद किए जा चुके हैं. जिले मे नामांकन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. ब्लाक मुख्यालयों पर मत पत्र और बैलेट बाक्स पहुचाएं जा चुके हैं. मतदान कार्मिकों को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए बनाए गए यातायात प्लान और वाहन व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी यातायात/सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कार्मिकों के लिए पर्याप्त वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया है.
पुलिस बल तैनाती
पुलिस प्रबंध के बारे में एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा. हर थाने में 10-10 क्लस्टर पुलिस मोबाइल टीम लगाई गई है जो मात्र 5 से 10 मिनट के अंदर किसी भी मतदान केंद्र पर पहुंचने में सक्षम होगी. बैठक में अपर आयुक्त आरसी शर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह, एएसपी शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, आरटीओ अजय कुमार और सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे.