गोंडा :जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर मजरा डीहा गांव में शनिवार काे पति ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी. मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार काे बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर मजरा डीहा गांव के रहने वाले हरिप्रसाद कोरी ने शनिवार की सुबह पत्नी की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. सुबह आरोपी की पत्नी माधुरी घर से बाहर गई थी. लौटते समय पति ने रास्ते में बांके से हमला कर घायल कर दिया. महिला की चीख सुनकर लोग दौड़ पड़े. आनन फानन में घायल माधुरी को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस सम्बन्ध में मृतका के पिता की तहरीर पर वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.