गोंडा:उत्तर प्रदेश में ट्रिपल तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला गोंडा जिले का है. जहां दहेज के मुकदमे में सुलह करने से इंकार करने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वहीं, पीड़ित महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायती पत्र पर महिला थाने में समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये है मामला
जिले के खोण्डारे थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी नुसरत फातिमा का निकाह 11 नवंबर 20 को सहदुल्लानगर जिला बलरामपुर निवासी मो. जावेद से हुआ था. दहेज की मांग को लेकर पति जावेद पत्नी नुसरत को प्रताड़ित करने लगा और बाद में घर से भगा दिया, जिसका मुकदमा चल रहा है.