गोंडाः जिले में 12 फरवरी को थाना कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटपुरवा निवासी रामसेवक दीक्षित ने अपनी पत्नी की हत्या हो जाने की आशंका में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने छानबीन कर महिला को जिंदा बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला
गोंडा जिले के थाना कटरा बाजार के गांव भटपुरवा निवासी रामसेवक दीक्षित पिछले 14 महीनों से जेल में बंद था. जेल से छूटने के बाद रामसेवक दीक्षित घर लौटे. घर में पत्नी के नहीं होने पर चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से नामदर्ज अभियोग पंजिकृत करवाया था. दर्ज कराए गए मुकदमें में उसकी पत्नी की हत्या कर शव को कहीं छिपाने की बात कही गई थी. पुलिस ने मामले की छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामसेवक की पत्नि को जिंदा पाया. पुलिस ने महिला से पूछताछ की. पूछताछ में महिला ने बताया कि वे अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण वह हमेशा जेल में ही रहता था, इसलिए उसने अपनी इच्छानुसार दूसरी शादी कर ली है. अब रामसेवक से उसका कोई लेना-देना नहीं है.