उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: पति ने दर्ज कराया पत्नी की मौत का मुकदमा, पुलिस ने खोज निकाला जिंदा

गोंडा जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव छिपाने की आशंका में मुकदमा पंजीकृत कराया था. हालांकि शुक्रवार को पुलिस ने महिला को जिंदा बरामद कर लिया है.

etv bharat
पति ने दर्ज कराया पत्नी की मौत का मुकदमा

By

Published : Feb 21, 2020, 8:53 PM IST

गोंडाः जिले में 12 फरवरी को थाना कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटपुरवा निवासी रामसेवक दीक्षित ने अपनी पत्नी की हत्या हो जाने की आशंका में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने छानबीन कर महिला को जिंदा बरामद किया है.

पति ने दर्ज कराया पत्नी की मौत का मुकदमा.

क्या है पूरा मामला
गोंडा जिले के थाना कटरा बाजार के गांव भटपुरवा निवासी रामसेवक दीक्षित पिछले 14 महीनों से जेल में बंद था. जेल से छूटने के बाद रामसेवक दीक्षित घर लौटे. घर में पत्नी के नहीं होने पर चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से नामदर्ज अभियोग पंजिकृत करवाया था. दर्ज कराए गए मुकदमें में उसकी पत्नी की हत्या कर शव को कहीं छिपाने की बात कही गई थी. पुलिस ने मामले की छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामसेवक की पत्नि को जिंदा पाया. पुलिस ने महिला से पूछताछ की. पूछताछ में महिला ने बताया कि वे अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण वह हमेशा जेल में ही रहता था, इसलिए उसने अपनी इच्छानुसार दूसरी शादी कर ली है. अब रामसेवक से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

अपराधी प्रवृति का है रामसेवक, कई मुकदमें हैं दर्ज
गोंडा जिले के गांव भटपुरवा निवासी रामसेवक दीक्षित अपराधी प्रवृति का है. सूबे के विभिन्न थानों के अलावा अन्य राज्यों में भी इसके विरुद्ध चोरी मारपीट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं.

ये भी पढ़ें:गोंडा: मौसेरे भाई ने की थी कुदाल से गला काटकर युवक की हत्या

बीते 12 फरवरी को कटरा बाजार अंतर्गत भटपुरवा की रहने वाली रामसेवक दीक्षित ने यह अभियोग पंजीकृत कराया था कि उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. उसका शव गायब कर दिया गया है. कटरा पुलिस ने इस ने विवेचना की, तो पता चला कि जिस महिला के हत्या का अभियोग इन्होंने पंजीकृत कराया था.वह अभी जीवित है.
-पुलिस अधीक्षक, महेंद्र कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details