गोण्डा:गोंडा में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. जिले में किशोरी को लखनऊ से बहला-फुसलाकर अगवा करके उसे बेचने की कोशिश करने के आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित की बहन की शिकायत पर की है. एएसपी शिवराज ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली नगर थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
बताते चले कि, लखनऊ निवासी युवती के बहन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि, शहर के निवासी शादीशुदा युवक ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर लखनऊ से गोंडा अगवा कर लाया. युवक उसे बेचने के फिराक में है. किसी तरह युवक के चुंगल में फंसी किशोरी ने अपनी बहन को इसकी सूचना दी. शनिवार को नगर कोतवाली पहुंची पीड़िता की बहन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई.
गोंडा में मानव तस्करी, लड़की बेचने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार - लखनऊ से गोंडा
गोंडा में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. एक युवक लखनऊ से लड़की को बहला फुसलाकर गोण्डा में बेचने ले आया. पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़े-पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस तरह की थी पति की हत्या
शिकायत के मुताबिक किशोरी को आरोपी रेहान उर्फ साहबान पुत्र लल्लू मास्टर निवासी महरानीगंज घोसियाना उसकी बहन को दूसरे युवक को बेचने की फिराक में है. पुलिस ने पीड़ित की बहन की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू की. रविवार को पुलिस ने पीड़िता लड़की को बरामद कर आरोपी रेहान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली कि, लखनऊ से एक युवक एक किशोरी को बहला फुसला कर गोण्डा लाकर उसे बेचने के फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की तलाश शुरु कर दी. पुलिस ने आरोपी से किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस आरोपी युवक रेहान को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
यह भी पढ़े-पेड़ से लटका मिला 9वीं कक्षा की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप