गोंडा: देश में कोरोना महामारी यानी कोविड-19 लगातार फैलती ही जा रही है. इससे बचाव के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार संघर्ष कर रही है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच गोंडा जिले में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदाकांत पांडेय ने अपने सहयोगियों के साथ इस शिविर में रक्तदान किया. साथ ही उन्होंने तीन वाहनों से राहत सामग्री भी भिजवाई. आपको बता दें कि देश जब महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में मदद के लिए तमाम हाथ आगे बढ़े हैं.