उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: हिंदू युवा वाहिनी ने भाजपा से मांगा लोकसभा सीट का टिकट

जहां एक तरफ प्रत्याशी लोकसभा सीट के टिकट को लेकर अपनी दावेदारी में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऐसा ही नजारा गोंडा में हिंदू युवा वाहिनी का देखने को मिल रहा है. जहां कार्यकर्ता अपने नेता को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की मांग करते हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता.

By

Published : Mar 23, 2019, 8:36 PM IST

गोंडा : देश में लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित हो जाने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं. तो वहीं बीजेपी की पहली लिस्ट आते हिंदू युवा वाहिनी ने भी भाजपा नेतृत्व पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. हिंदू युवा वाहिनी गोरखपुर और डुमरियागंज सीट अपने कोटे में चाहती है. इसको देखते हुए शनिवार को हिंदू वाहिनी के समर्थकों ने अपने खून से खत लिखकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है और टिकट की मांग की है.

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अपने खून से लिखा खत.
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और योगी भक्त सोनू ठाकुर ने हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं को अपने खून से खत लिखा है. सोनू ठाकुर ने कहा कि हम चाहते हैं कि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल गोरखपुर लोकसभा सीट से और डुमरियागंज लोकसभा सीट से राघवेंद्र प्रताप सिंह जी को प्रत्याशी बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details