गोण्डा: आतंकवाद गतिविधियों व सुरक्षा के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए को खत्म किये जाने पर पड़ोसी देश नेपाल की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.
अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त किये जाने पर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी - जम्मू कश्मीर सीमा पे हाईअलर्ट
जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए समाप्त किये जाने के बाद भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. देवीपाटन मंडल के तीन जनपद बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर नेपाल की सीमा को छूते हैं. इन तीनो जनपदों के 12 थाने सीमा से सटे हैं.
भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.
सीमा पर हाईअलर्ट-
- मंडल की 254 किमी लंबी सीमा को पड़ोसी देश नेपाल की सीमाओं पर पुलिस व एसएसबी के जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- देवीपाटन मंडल के तीन जनपद क्रमश बलरामपुर के पांच थाने जरवा, गैसड़ी, हरैया, पचफेडवा, तुलसीपुर थाने नेपाल के सीमा से सटे हैं.
- बहराइच के सोनौली, मुर्तिहा, मोतीपुर, रुपईडीहा, नावबगंज और श्रावस्ती जनपद के मल्हिपुर, सिरसिया थाने नेपाल की सीमा को छूते हैं.
- किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर कड़ी निगरानी की जा रही है.
- सुरक्षा बल नदी मार्गों से लेकर जंगल के बीहड़ रास्तो के चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाए हैं.
- नेपाल के चार जनपद क्रमशः बांके, डांग, कपिलवस्तु, वर्दिया के रास्तो से होते हुए अराजक तत्व भारत की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं.
- इन बीहड मार्गों पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अपनी चौकसी बनाये हुए हैं.
- देवीपाटन मंडल अन्य जनपदों के अपेक्षा नेपाल बार्डर से चारो तरफ से घिरा हैं.
- ऐसे में सुरक्षा व सतर्कता की दृष्टि यह मंडल काफी संवेदनशील हैं.
हमारी सभी जनपद की पुलिस अलर्ट पर है. हमारी लगभग 250 किमी की जो सीमा है. उस पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों के एसपी को निर्देशित किया गया है कि वह सीमा पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें.
-राकेश सिंह, डीआईजी, देवीपाटन मंडल