उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा विभाग, पहले चरण में इतनों को लगेगा टीका

गोंडा में कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. जिले में पहले चरण में 13849 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगेगा.

गोंडा स्वास्थ्य विभाग.
गोंडा स्वास्थ्य विभाग.

By

Published : Dec 30, 2020, 6:08 PM IST

गोंडा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए निर्देश के बाद गोंडा जिले में टीकाकरण की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. टीकाकरण के लिए जिले में 139 टीमें बनाई गई हैं. पहले चरण में 13849 सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. जिला अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी पर भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

जिला अस्पताल में रखी जाएगी वैक्सीन
बता दें कि कोविड वैक्सीन को जिला अस्पताल के कोल्ड स्टोर में रखा जाएगा. इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. जिले में कोविड का टीकाकरण जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगा. गोंडा के डिप्टी सीएमओ को कोविड टीकाकरण का इंचार्ज बनाया गया है. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सिनेसन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

जिले में कोरोना वैक्सीन के भंडारण, टीकाकरण और तैयारियों को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवराज ने बताया कि 13849 सरकारी और निजी स्वास्थ्यकर्मियों को डेटा फीड कर लिया गया है. इनको प्रथम चरण में टीका लगाया जाएगा. कोविड वैक्सीन का भंडारण समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में किया जाएगा. सरकार की तरफ से आदेश है कि भण्डारण के लिए अलग से कमरा बनाया जाए. इसका कार्य चल रहा है. टीकाकरण के लिए 139 टीमों का गठन कर दिया गया है. सीसीटीवी की निगरानी से वैक्सीन की सुरक्षा की जाएगी. इनको टीका लगेगा, उनको कुछ समय के लिए निगरानी में रखा जाएगा. इससे दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं या नहीं, इसका पता चल सकेगा.



जिले में कोविड-19 की वैक्सीन के आने की कोई निश्चित तारीख अभी तक नहीं हो पाई है. आगामी जनवरी के महीने में आने की संभावना है. टीकाकरण की तैयारी को लेकर ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है. अलग-अलग प्राथमिक केंद्रों पर ट्रेनिंग करवाई जा रही है.
-डॉ. देवराज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details