गोण्डा: जिले में लॉकडाउन के चलते मेडिकल स्टोर की दुकानों से सैनिटाइजर और मास्क गायब हो गए हैं. सभी दुकानदार मास्क और सिनेटाइजर ग्राहकों को देने से मना कर रहे हैं. वहीं गोंडा के मनकापुर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह संस्थाओं के माध्यम से महिलाएं एकत्रित होकर मास्क को बनाकर ₹10 में सरकार को दे रही है.
जिला प्रशासन के नेतृत्व में अब स्वयं सहायता समूह की 15 महिलाएं सामने आई है, जो मास्क बनाने का काम कर रही हैं. जिला प्रशासन ने स्वयं सहायता समूह को 6000 मास्क बनाने का ऑर्डर दिया है.
जिले में स्वयं सहायता समूह की अनीता देवी ने बताया कि उन लोगों को मास्क बनाने से रोजगार मिल गया है. उन लोगों ने 165 मास्क बनाकर प्रधान को दिया है. जो सफाई कर्मियों में बांटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि 15 महिलाएं अपने-अपने घरों में मास्क बनवाने का काम कर रही हैं.