उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: मास्क की किल्लत के बाद स्वयं सहायता समूह आया सामने, 6000 मास्क बनाने का मिला ऑर्डर

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मास्क की किल्लत के बाद स्वयं सहायता समूह प्रशासन की मदद को सामने आया. यह समूह 10 रुपये में प्रशासन को मास्क बनाकर दे रहा है. जिसे प्रशासन ने 6000 मास्क बनाने का ऑर्डर दिया है.

women are making masks in gonda
women are making masks in gondawomen are making masks in gonda

By

Published : Apr 13, 2020, 3:40 PM IST

गोण्डा: जिले में लॉकडाउन के चलते मेडिकल स्टोर की दुकानों से सैनिटाइजर और मास्क गायब हो गए हैं. सभी दुकानदार मास्क और सिनेटाइजर ग्राहकों को देने से मना कर रहे हैं. वहीं गोंडा के मनकापुर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह संस्थाओं के माध्यम से महिलाएं एकत्रित होकर मास्क को बनाकर ₹10 में सरकार को दे रही है.

महिलाएं तैयार कर रहीं मास्क.

जिला प्रशासन के नेतृत्व में अब स्वयं सहायता समूह की 15 महिलाएं सामने आई है, जो मास्क बनाने का काम कर रही हैं. जिला प्रशासन ने स्वयं सहायता समूह को 6000 मास्क बनाने का ऑर्डर दिया है.

जिले में स्वयं सहायता समूह की अनीता देवी ने बताया कि उन लोगों को मास्क बनाने से रोजगार मिल गया है. उन लोगों ने 165 मास्क बनाकर प्रधान को दिया है. जो सफाई कर्मियों में बांटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि 15 महिलाएं अपने-अपने घरों में मास्क बनवाने का काम कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना से जंग में खूब लड़े सीएम योगी, देखिये ये खास रिपोर्ट

कोविड-19 वायरस के संक्रमण के चलते जिले में मास्क और सैनिटाइजर एकदम से गायब हो गये हैं. इसके लिए इसका सलूशन निकालते हुए स्वयं सहायता समूह को एक्टिव किया गया. इनको ट्रेनिंग दिलाते हुए मास्क बनवाने का काम करवाया जा रहा है. सरकारी कर्मचारी सफाई कर्मी ऐसे जो कर्मचारी हैं. जो गांव में जाते हैं उनके लिए यह मास्क तैयार करवाई जा रही है. इसके लिए जिले में 3 ब्लॉक चिन्हित हैं. छपिया मनकापुर में दो-तीन दिन के अंदर 500 मास्क बन गए हैं. प्रत्येक दिन 500 मास्क बनाने का टारगेट चल रहा है. इसीलिए सरकारी कर्मचारी और जरूरतमंदों को मास्क बनवाकर देने का काम जिला प्रशासन कर रही है.

- शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details